द्रव्य की परिभाषा |definiton of Matter|

                                द्रव्य की प्रकृति (Nature of Matter)

कोई भी वस्तु जिसमें द्रव्यमान होता है तथा जो स्थान घेरती है, द्रव्य कहलाती है। उदाहरण के लिए जल, वायु, पुस्तक, जीव आदि। द्रव्य ठोस, द्रव व गैस तीन भौतिक अवस्थाओं में पाया जाता है जिनका अध्ययन हम आगे करेंगे। मोटे तौर पर द्रव्य का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया जाता है-

परिभाषा 


मिश्रण - दो या अधिक पदार्थ एक साथ अनिश्चित संघटन में उपस्थित रहते हैं; जैसे वायु, नमक का जल में घोल आदि ।

 समांगी मिश्रण - दो या दो से अधिक पदार्थ एक-दूसरेइस प्रकार पूर्णतया मिश्रित होते हैं कि पूरे मिश्रण का संघटन एकसमान हो; जैसे जल में चीनी का मिश्रण ।

विषमांगी मिश्रण - ऐसा मिश्रण जिसमें अवयवों का संघटन पूरे मिश्रण में असमान हो; जैसे चीनी व बालू का मिश्रण।शुद्ध पदार्थ-वे पदार्थ जो निश्चित संघटन रखते हैं; जैसेसोना, जल आदि ।

तत्व व यौगिक के सम्बन्ध में हम आगे अध्ययन