अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में

 फ्री वेबसाइट  कैसे बनाये हिन्दी मे और  पैसे कमाए 

नमस्कार दोस्तों मै  पवन आपका स्वागत है इस वेबसाइट सीरीज़  मै  आपको सिखाऊंगा की फ्री वेबसाइट कैसे 

बनाये मोबाइल से  और पैसे कैसे कमाये पूरा तरीका हिंदी में


Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

वेबसाइट बनाने के लिए मुख्य 3 चीजों की जरूरत पड़ती है 

1एंड्रॉइड मोबाइल या डेस्कटॉप -कोई भी 

2 डाटा (इंटरनेट)-इसके लिए आप मोबाइल का इंटरनेट उपयोग कर  सकते है 

या wi-fi का 

3 टॉपिक (विषय) -

दोस्तों  आपको  किसी न किसी  विषय में जानकारी अवश्य होगी  आप उसी विषय पर वेबसाइट बना सकते है 

वेबसाइट बनाने  के प्लेटफॉर्म

वेबसाइट बनाने  के लिए कई  प्लेटफॉर्म है जिनमे से मुख्यतः दो है | 

1 वर्डप्रेस -

दोस्तों वर्डप्रेस एक paid वेबसाइट बनाने का प्लेटफॉर्म है वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के गूगल में या यूट्यूब में सर्च कर सकते है | 

2  ब्लॉगर  -

ब्लॉगर की बात करे तो यह बिलकुल फ्री वेबसाइट बनाने का प्लेटफॉर्म है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह गूगल का प्रोडक्ट है यदि आप  बिगनर है तो ब्लॉगर  प्लेटफॉर्म का उपयोग करे   

वेबसाइट बनाने  का प्रोसेस  ---- 

 ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल ओपन करना है और उसमे सर्च करना  है 

 Blogger. com  और यह सर्च करते हे ऐसा इंटरफ़ेस आता है 


इसके बाद  Blogger. com  क्लिक करते है और क्लिक करने के बाद न्यू पेज  ओपन होत है  जिसका इंटर  फेस इस प्रकार होता है 



इस पेज पर आने के बाद साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करते है क्लिक करने के बाद google अकॉउंट की  विंडो ओपन  होती है अपना google अकॉउंट सेलेक्ट करते है 


गूगल अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद एक नई विंडो ओपन होती है जिसमें अपना जीमेल पासवर्ड डालना होता है

जिसका इंटरफेस इस तरह होता है

 पासवर्ड डालने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करे
इसके बाद एक नई विंडो ओपन होती है जिसमें अपने वेबसाइट का नाम डालना होता है वेबसाइट का नाम अपने चुने गए  विषय के अनुसार अपने वेबसाइट का नाम चुन लेते हैं जैसे उदाहरण के लिए स्टडी के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस प्रकार के नाम चुन सकते हैं study classes, study knowledge, education,

 आदि जैसे नाम इंटर कर सकते हैं और यदि आप बिजनेस से रिलेटेड कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसके लिए बिजनेस क टॉपिक जैसे business one, my business, आदि अपने वेबसाइट को नाम दे सकते हैं 

इसके बाद अगला ऑप्शन पर क्लिक करते हैं

 के बाद अगला ऑप्शन पर क्लिक करते हैं क्लिक करने के बाद अपने वेबसाइट का यूआरएल या लिंक बनाने का एक नई विंडो ओपन होती है लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि जो URL नाम आपने डाला है उस नाम से पहले ही किसी वेबसाइट बना लिया हो तो आपको यहाँ पर एक रेड कलर में Error दिखाई दे सकता है कि यह नाम उपलब्ध नही है।यदि URL में Error दिखाई देता है तो उसमे बदलाव करते है जैसा नीचे इमेज मैं दिखाया गया है जिससे आपका वेबसाइट की लिंक बन सकती है जिसका इंटरफेस इस प्रकार है 


अगला option पर क्लिक करने के बाद नई विंडो ओपेन होती है जिसमे अपने वेबसाइट का दिखने वाला Title Enter  करते है और enter करने के बाद save या ख़त्म पर क्लिक करते है 


save या खत्म पर क्लिक करने के बाद आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाती है जिसका इंटरफ़ेस इस तरह होता है

थीम सेटअप करे

इसमें आपको थीम को बदलना होता है जो ब्लॉगर में कई अलग-अलग प्रकार की थीम होती है उसे सेलेक्ट करके सेट किया जा सकता है यदि आपके पास laptop है तो थीम Downlode करके लगा सकते है यदि नहीं है तो ब्लॉगर थीम  को सेट करे | थीम को सेट करने के लिए ब्लॉगर डैसबोर्ड ओपन करते है ओपन करने के बाद ऊपर कोने में तीन लाइन को क्लिक करने के बाद कई सारे  ऑप्शन दिखाई देते है 

जिसमे नीचे  थीम ऑप्शन सेलेक्ट करते है | 

 

थीम (Them )

ये सभी थीम है जिन्हे आप सिलेक्ट कर सकते है 


अब आप की  वेबसाइट बनकर तैयार है | 

FAQs – ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए

Q अपने ब्लॉग से  पैसे कैसे कमाए 

Ans     ब्लॉग को adsense  से ऐड करके  

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

Ans एक वेबसाइट बनाने के खर्च में Domain, Hosting, Plugins, Theme और वेब डेवलपर्स का खर्च आता है जो करीब 10 हजार से लॉखो तक हो सकता है डिपेंड करता है आप कैसी वेबसाइट बनवाते है लेकिन अगर आपको बेवसाइट खुद से बनाना आता है और अपनी फ्री वेबसाइट बनाते है तो होस्टिंग, प्लॉनिंग और डेवलपर्स का खर्चा बचा सकते है

Q. वेबसाइट बनाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए?

Ans – वेबसाइट बनाने में मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर, इंटरनेट चाहिए जो आपको शायद पता हो लेकिन इससे भी जरूरी वेबसाइट बनाने टॉपिक, प्लेटफार्म और वेबसाइट बनाने के तरीके का ज्ञान आपको होना चाहिए।